Friday , May 23 2025
Home / MainSlide / उज्जैन पुलिस की पूछताछ में क्या बोली ज्योति? तीन दिन तक हुए सवाल

उज्जैन पुलिस की पूछताछ में क्या बोली ज्योति? तीन दिन तक हुए सवाल

 पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से उज्जैन पुलिस ने तीन दिन तक पूछताछ की। इस दौरान उसकी उज्जैन यात्रा को लेकर सवाल-जवाब किए गए। जानिए, पुलिस से क्या बोली ज्योति जासूस? 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई  हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हिसार पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस की टीम और जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं। आरोपी ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर ब्लॉगर है, उसने देश के कई हिस्सों में जाकर वीडियो बनाए हैं। ऐसे में अधिकारी उसकी यात्राओं को लेकर पूछताछ रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि ज्योति कहां-कहां गई और उसका क्या मकसद था।

आरोपी ज्योति मल्होत्रा मप्र की बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन भी आई थी। करीब एक साल पहले उसने उज्जैन की यात्रा की थी, इस दौरान उसने बाबा महाकाल के भी दर्शन किए थे। ज्योति के गिरफ्तार होने के बाद उसके उज्जैन यात्रा की जानकारी सामने आई तो जिला पुलिस भी सक्रिय हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम हरियाणा के हिसार भेजी गई। यह टीम तीन दिन तक हिसार में रही और ज्योति से पूछताछ की।

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं। एक वर्ष पहले उसका उज्जैन आना भी संदिग्ध माना गया था, जिसे लेकर एक एसआईटी टीम गठित की थी। एसआईटी के पांच सदस्यों की टीम उज्जैन से हिसार गई और वहां ज्योति से पूछताछ की। लेकिन, टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। 

तीन दिन हिसार में रही टीम
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी ज्योति ने उज्जैन यात्रा के जो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे, उनके आधार पर उससे पूछताछ की गई। पुलिस की टीम तीन दिन तक हरियाणा के हिसार थाना क्षेत्र में रही। इस दौरान ज्योति से सवाल-जवाब किए गए। लेकिन, पूछताछ में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई, जिससे उसकी उज्जैन में की गईं गतिविधियों पर शक किया जाए। उसने बताया कि वह सामान्य तौर पर उज्जैन आई थी। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद वह वापस लौट गई थी। हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर ज्योति की यात्रा के बारे में जानकारी जुटा रही है।

क्यों शक के दायरे में थी ज्योति की उज्जैन यात्रा?
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल ब्लॉगर है। उसने अपनी उज्जैन यात्रा के दो वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किए थे। इसमें उसने ट्रेन और बस से उज्जैन और अन्य स्थानों पर पहुंचने की जानकारी दी थी। लेकिन, वह कहा रुकी, किससे मिली, कहां-कहां और कौन से वीडियो बनाए, इसकी कोई जानकारी ज्योति ने नहीं दी थी। आमतौर पर यूट्यूबर किसी यात्रा के दौरान पल-पल की जानकारी देते हैं। ऐसे में सवाल उठा कि ट्रैवल ब्लॉगर होने के बाद भी ज्योति ने उज्जैन के किसी भी धार्मिक स्थल या किसी अन्य स्थान वीडियो साझा नहीं क्यों नहीं किया। इसी कारण वह उज्जैन पुलिस के संदेह के दायरे में आ गई। 

ज्योति ने उज्जैन के जो वीडियो अपलोड किए उनमें क्या? 
अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में ज्योति हिसार से उज्जैन के बीच आने वाले श्रद्धालुओं का जिक्र कर रही है। वह कहती है कि बढ़ते श्रद्धालुओं की वजह से यह ट्रेन शुरू की गई, जो दोपहर 2:10 बजे चलती है और शाम 5:35 बजे उज्जैन पहुंचती है। वीडियो में तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम और जयपुर जैसे स्टेशन से चढ़ने-उतरने वाले लोगों का जिक्र है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ज्योति ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा करते हुए दिख रही है।