 रांची 30 जनवरी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ  मतदान पुष्टि पर्ची-वी.वी.पैट मशीन लगाई जायेंगी।
रांची 30 जनवरी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ  मतदान पुष्टि पर्ची-वी.वी.पैट मशीन लगाई जायेंगी।
श्री अरोड़ा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इनके रिकार्ड पांच वर्ष तक सुरक्षित रखे जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उनका सत्यापन किया जा सके।उन्होंने जोर देकर कहा कि ई.वी.एम. के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं और अब इसकों लेकर सभी प्रकार की अफवाएं बंद होनी चाहिए।
चुनाव आयोग की 14 सदस्यों की टीम ने कल और आज दो दिनों तक रांची में रहकर आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया।इनमें झारखंड के सभी डी.सी, एस.पी. के अलावा आई.जी. ऑपरेशन तथा केन्द्रीय पुलिस बलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठकों के अलावा राज्य में कार्यरत सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक में शामिल थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					