
पटना 25 मई। बिहार में एक राजनीतिक घटनाक्रम में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज अपने बडे पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को अनुचित गतिविधि तथा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण पार्टी एवं परिवार से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया।
श्री यादव ने आज सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।उन्होने अपनी पोस्ट में लिखा कि..निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ..।
उन्होने लिखा कि.. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद..।
श्री यादव ने यह फैसला तेजप्रताप यादव ने कल ही अपने रिलेशनशिप की बात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सार्वजनिक की थी, लेकिन बाद में उन्होंने यह भी कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India