रायपुर 19 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गुरुनानक देव जी ने मानवता की सेवा का संदेश दिया, और सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया।सिक्ख समाज उनके उपदेशों से प्रेरणा लेकर संकट के समय लगातार सेवाभाव में जुटा रहकर उसे साकार कर रहा हैं।
श्री बघेल ने आज राजधानी स्थित खालसा स्कूल में गुरुनानक जयंती के अवसर पर गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेकने के बाद यह विचार व्यक्त करते हुए कोरोना संकटकाल में सिक्ख समाज द्वारा मानवता की सेवा के किए गए उत्कृष्ट कार्यो का उल्लेख किया और कहा कि सिक्ख समाज ने छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।यह समाज के लोगों की गुरु के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है।
उन्होने कहा कि गुरुनानक देव देश के ऐसे बिरले सन्तों में शामिल हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा यात्राएं की। उन्होंने मक्का-मदीना से लेकर देश के विभिन्न स्थानों सहित छत्तीसगढ़ के फुलझर तक की यात्रा की।इस अवसर पर रायपुर के सांसद सुनील सोनी, विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा और रायपुर महापौर एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India