Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / अवैध संबंध के शक में पुलिस कांस्टेबिल ने की ट्रान्सपोर्टर की हत्या

अवैध संबंध के शक में पुलिस कांस्टेबिल ने की ट्रान्सपोर्टर की हत्या

भिलाईनगर 10फरवरी।भिलाई के खुर्सीपार में पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पुलिस कांस्टेबिल ने ट्रान्सपोर्टर की हत्या कर दी।

पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता में ट्रान्सपोर्टर सूरज सिंह की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छावनी थाने में पदस्थ कांस्टेबिल रामप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है। श्री डांगी के मुताबिक फिलहाल इस घटना में यही एक आरोपी है उससे पूछताछ जारी है, हो सकता है हत्या की वारदात में कुछ और की भी संलिप्तता हो।

श्री डांगी के मुताबिक घटना वाले दिन लोगों ने आरक्षक रामप्रकाश यादव को ट्रान्सपोर्टर सूरज सिंह के घर आते-जाते देखा था। इस आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली। आरोपी को शक था कि, उसकी पत्नी के ट्रान्सपोर्टर से अवैध संबंध हैं। इस वजह से वह मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा था।

हत्या की वारदात को लोहे के हथौड़े से अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक के दोनों मोबाईल फोन उठाकर अपने साथ ले गया, बाद में हथौड़ा व दोनों मोबाईल को मरोदा डेम में फेंकने की बात आरोपी ने बताई है।