प्रदेश में इस समय अलग-अलग मौसम प्रणालियों का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से आने वाले सप्ताह भर प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सोमवार से बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो ऊँचाई के साथ दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है। इसके अलावा एक द्रोणिका हरियाणा से होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। वहीं मानसूनी ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज, जमशेदपुर और दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इन सभी प्रणालियों के असर से बस्तर और आसपास के जिलों में भारी वर्षा की आशंका बनी हुई है।
अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अगले तीन घंटों तक विशेष चेतावनी जारी की है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और कोरिया जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा (30-40 किमी/घंटा) और मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।
इसके अलावा रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, कांकेर, बलरामपुर और सुरगुजा समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी रायपुर का मौसम
रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की उम्मीद है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					