नई दिल्ली 11 फरवरी।निर्वाचन आयोग ने दिल्ली पुलिस से उन लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने को कहा है जो दिल्ली की मतदाता सूची के बारे में गुमराह करने वाले फोन कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को लोगों को मतदाता सूची से नाम हटाये जाने के संबंध में फोन कॉल के खिलाफ आगाह किया था। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि कुछ शिकायतें आई लोगों से कि उनके पास कुछ अज्ञात लोगों से कॉल्स आ रहे हैं कि आपका नाम वोटर-लिस्ट से काट दिया गया है।
उन्होने कहा कि यह काफी सीरियस मामला है,क्योंकिवी आर ओनली ऑथोरिटी जो कि नाम को ऐड कर सकता है तो हमने पुलिस कमिश्नर को कंप्लेन भेजी है कि ये जो कहा गया है कंप्लेन्ट्स में,इसके तथ्यों की जांच की जाये और जो भी कानून में प्रावधान है उसके अनुसार उसमें कार्रवाई की जाये।
इसके एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की थी और आम आदमी पार्टी पर ऐसे फोन कॉल करने का आरोप लगाया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India