नगर निगम ने सड़कों से अतिक्रमण अभियान का रोस्टर बना लिया है। पहले दिन रुई की मंडी चौराहे से रामनगर पुलिया तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।
आगरा नगर निगम ने सड़कों, फुटपाथों, रोड पटरी, नाला नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का रोस्टर तैयार किया है। इसकी सूचना डीसीपी सिटी को भेजी गई है, जिससे अभियान के दौरान पुलिस बल उपलब्ध रहे। नगर निगम ने शासनादेश का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा न हो, इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि 6 जून को रुई की मंडी चौराहे से राम नगर की पुलिया तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा। 9 जून को राम नगर पुलिया से लेकर बोदला चौराहे तक, 10 जून को बोदला चौराहे से कारगिल चौराहे तक, 11 जून को सिकंदरा चौराहे से कारगिल पेट्रोल पंप होते हुए अवंतीबाई चौराहा शास्त्रीपुरम गोल चक्कर तक अभियान चलेगा।
इसके बाद 12 जून को भगवान टाॅकीज से दयालबाग रोड पर, 13 जून को बोदला चौराहे से बिचपुरी मार्ग पर, 16 जून को कमला नगर नमकीन की गली में, 17 जून को मधु नगर चौराहे से देवरी रोड मार्ग पर, 18 जून को मधु नगर चौराहे से सेवला रोड पर, 19 जून को रामबाग चौराहे से एत्मादउद्दौला रोड पर, 20 जून को राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड पर, 21 जून को विभव नगर ताजगंज स्थित शांति मांगलिक कालोनी और 23 जून को लोहामंडी चौराहा और उसके आसपास इस अभियान को चलाया जाएगा। हर दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान सुबह 11 बजे शुरू होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India