Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

जम्मू में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

जम्मू 17 फरवरी।जम्‍मू में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। पुलवामा हमले के बाद शहर में हुए विरोध-प्रदर्शनों के कारण शुक्रवार को यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था।

उपायुक्‍त रमेश कुमार ने बताया कि स्थिति की निगरानी की जा रही है और कर्फ्यू में ढील देने के बारे में फैसला आज किया जाएगा।

इस बीच जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने पुलिस को निर्देश दिया है कि हिंसा,आगजनी और अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, चाहे उनका संबंध किसी भी राजनीतिक तथा धार्मिक संगठन से हो।