Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में आज के बंद का रहा व्यापक असर

कर्नाटक में आज के बंद का रहा व्यापक असर

बेंगलुरू 27 दिसम्बर।कर्नाटक में आज के बंद का राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन असर पड़ा।

किसान संघों और कन्नड़ समर्थक मंचों ने महादायी नदी और कलासा बांदूरी पेयजल परियोजनाओं पर कर्नाटक और गोवा के बीच के विवाद का हल निकालने की मांग को लेकर बंद रखा।किसानों ने दोनों राज्यों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है।

महादायी नदी में से सात दशमलव 56 टीएमसी पानी की मांग कर्नाटक कर रहा है, जिससे धारवाड़ गदक, बेड़गावी, हावेरी और पागलकोट जिले में पीने का पानी प्राप्त हो सके।महादायी से पानी को मलप्प्रभा नदी से जोड़ने की यह प्रस्ताव ट्रिब्यूनल में भी है।ट्रिब्यूनल ने नदी पात्र के राज्यों से सहमति बनाने का सुझाव दिया है। पिछले एक साल से नवलगुंड और नरगुंड प्रदेशों में इस मांग पर आंदोलन चल रहा है।