Tuesday , November 12 2024
Home / MainSlide / सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले के षडयंत्रकारी कामरान को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले के षडयंत्रकारी कामरान को मार गिराया

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 18 फरवरी।जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले पर हमले के षडयंत्रकारी कामरान को मार गिराया।

इस मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित चार सैन्‍यकर्मी भी शहीद हो गए। जिले के पिंगलीना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए और एक नागरिक की भी मौत हो गई।

सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि मुठभेड़ स्‍थल पर तलाशी जारी है क्‍योंकि रिहायशी इलाके में एक और आतंकवादी के होने की संभावना है।