Wednesday , December 24 2025

अमित पंघल आज खेलेंगे फाइनल मुकाबला

सोफिया(बुल्गारिया) 19 फरवरी।स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में आज अमित पंघल फाइनल मुकाबले खेलेंगे।अमित पंघल का मुकाबला कजाख्स्तान के तेमिरतस झुसुपोक से होगा।

महिला वर्ग में निकहत ज़रीन, मंजू रानी और मीना कुमारी देवी अपनी-अपनी श्रेणी के फाइनल मुकाबले खेलेंगी।

निकहत ज़रीन का फाइनल में सामना फिलीपीन्स की मैग्नो आइरिश से, मंजू रानी का फिलीपीन्स की गैबुको जोसी से और मीना कुमारी देवी का फिलीपीन्स की ही विलेगास आइरा से होगा।