Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / भारत ने सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाक की निन्दा की

भारत ने सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाक की निन्दा की

नई दिल्ली/न्यूयार्क 16 जनवरी।भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में कश्‍मीर का मुद्दा  फिर से उठाए जाने के लिए पाकिस्‍तान की निन्‍दा की है।

पाकिस्‍तान को इस मुद्दे पर हालांकि कोई समर्थन हासिल करने में सफलता नहीं मिली। सुरक्षा परिषद में पाकिस्‍तान के समर्थन में चीन को छोड़कर कोई देश सामने नहीं आया।अन्‍य सदस्‍य देशों का यह मानना था कि कश्‍मीर भारत और पाकिस्‍तान का द्विपक्षीय मामला है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि सैय्यद अकबरूद्दीन ने कहा कि पाकिस्‍तान द्वारा बतायी गई चिंताजनक स्थिति और लगाए गए निराधार आरोपों को संयुक्‍त राष्‍ट्र में विश्‍वसनीय नहीं समझा गया।