मुबंई 19 फरवरी।भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने अपने लम्बे समय से चल रहे मतभेदों को दूर करते हुए आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के लिए फिर गठबंधन कर लिया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री फड़णवीस ने गठबंधन के ब्यौरे की घोषणा की।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनतापार्टी 25 सीटों पर और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि शिवसेना और अकालीदल उनके सबसे पुराने सहयोगी रहे हैं और कई मुश्किलों के बावजूद उनका साथ नहीं छोड़ा है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि दोनों दलों के बीच 25 साल का साथ है और इस दौरान दोनों ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं लेकिन दोनों की विचारधारा समान रही है।श्री फडणवीस ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर,किसानों की कर्ज माफी और गरीबों के उत्थान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कीगई। इन मुद्दों के समाधान के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे।