Monday , July 14 2025
Home / MainSlide /  नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली नेता के परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट; कुछ ग्रामीण किए अगवा

 नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली नेता के परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट; कुछ ग्रामीण किए अगवा

बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है। यहां गंगालुर इलाके के पेद्दाकोरमा गांव में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक आत्मसमर्पित नक्सली नेता के परिजनों समेत तीन ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी। इस नृशंस घटना को नक्सली वेल्ला के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जो क्षेत्र में कुख्यात नाम माना जाता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और छात्र अनिल माड़वी के रूप में हुई है। इनमें से दो पूर्व नक्सली और अब आत्मसमर्पण कर चुके दिनेश मोडियम के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना में लगभग सात अन्य ग्रामीणों के साथ भी नक्सलियों ने बेरहमी से मारपीट की, जिनमें कई घायल हैं।

इसके अलावा, नक्सलियों द्वारा कुछ ग्रामीणों को अगवा कर जंगल की ओर ले जाने की सूचना है। यह पूरी घटना मंगलवार को शाम करीब चार बजे अंजाम दी गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।