छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। अबूझमाड़ इलाके में यह मुठभेड़ हुई। दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। एक इंसास राइफल भी बरामद की गई है। बड़े नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन चलाया गया। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और एसटीएफ का अबूझमाड़ में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सर्चिंग दौरान एक इंसास राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद की है।
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में कल शाम नक्सलियों और DRG-STF के संयुक्त बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सर्चिंग के दौरान एक इंसास राइफल, एक .315 हथियार, मेडिकल सामान और अन्य सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India