छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सोमवार को दोपहर 12 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है। इसमें प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जाएगी। इसके साथ ही नये मुख्य सचिव के नाम पर मुहर लग सकती है।
इसके साथ ही शिक्षकों के युक्तियुक्तरण और खाद-बीज वितरण पर चर्चा हो सकती है। वहीं नए शिक्षा सत्र की तैयारियों और मानसून सत्र पर भी मंथन हो सकता है। इसके अलावा धर्मांतरण विधेयक बिल को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं।
अमिताभ जैन की विदाई को बेहद खास माना जा रहा है। बता दें कि, पूर्ववर्ती रमन सरकार ने 2014 में तत्कालीन मुख्य सचिव सुनील कुमार को कैबिनेट बैठक में सम्मानपूर्वक विदाई दी थी। उसी परंपरा को साय सरकार दोहराने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद अमिताभ जैन अपने कक्ष से निजी सामान समेटकर मंत्रालय से विदाई लेंगे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					