रायपुर 25 जनवरी।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ मंत्रालय में अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लिया कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती ऋचा शर्मा, सचिव राजस्व एन.के.खाखा, सचिव ग्रामोद्योग हेमंत पहारे, विशेष सचिव सामान्य प्रशासन रीता शांडिल्य, विशेष सचिव वाणिज्यिक कर पी. शंगीता सहित वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।