राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया। जगदलपुर से रायपुर के लिए निकली यात्री बस के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क से नीचे उतर गई। इस घटना में यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई चोट नहीं आई। लेकिन घटना के बाद से चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद यात्री अपने सामानों को लेकर मुख्य मार्ग पर आ गए।
मामले की जानकारी देते हुए यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 30 के लगभग यात्रियों को लेकर बस सुबह रायपुर के लिए रवाना हुई। करीब 7 बजे के लगभग जैसे ही बस बस्तर के आगे बालेंगा के पास पहुंची कि बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और स्कूल के पास सड़क से नीचे बस को उतार दिया। जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वही इस बस में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई भी हानि नहीं हुई।