भदोही 23 फरवरी।उत्तरप्रदेश के भदोही जिले में आज हुए एक विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
यह दुर्घटना चौरी इलाके में उस समय हुई जब एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद कालीन फैक्टरी की इमारत ढह गई।विस्फोट इतना तगड़ा था कि इमारत के टुकड़े बिखरकर नजदीक से गुजर रहे भदोही-वाराणसी मार्ग पर जा गिरे जिससे वहां से गुजर रहे लोग भी घायल हो गए। इस कालीन के कारखाने में कई प्रदेश के लोग काम करते थे और मरने वालों में ज्यादातर पश्चिमी बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश यश ने बताया कि इमारत में बड़ी मात्रा में पटाखा अवैध तरीके से रखा गया था।संभव है कि उसी में विस्फोट हुआ हो।हालांकि धमाके कि वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।