राजनांदगांव 22 अक्टूबर।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आयेंगे।
डा.सिंह कल जिले के सभी भाजपा प्रत्याशी 23 अक्टूबर को दोपहर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मधुसूदन यादव, डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती सरोजनी बंजारे, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के हिरेन्द्र साहू, मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी कंचन माला भूआर्य, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कोमल जंघेल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे।
श्री भोजवानी ने बताया कि इससे पूर्व म्यूनिसीपल कार्पोरेशन स्कूल प्रांगण में आयोजित सभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह संबोधित करेंगे। सभा के पश्चात रैली निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India