Wednesday , July 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों बरसेंगे बदरा, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों बरसेंगे बदरा, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश की गतिविधियां बढ़ गई है। मौसमी सिस्टम लगातार आगे बढ़ रहा है। अगले पांच दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। आज बुधवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है। इसके अलावा अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास स्थित है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड में स्थित निम्न दाब के केंद्र, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश से झारखंड में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि आज प्रदेश अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावनाएं है। दूसरी ओर राजधानी रायपुर में आज बादल छाए हुए है। बूंदाबांदी हो रही है। शाम के समय गरज चमक साथ बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।