कोरबा में 39 हाथियों ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया। वन मंडल कोरबा में हाथियों के झुंड ने 19 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। करतला रेंज में सबसे अधिक 38 हाथी घूम रहे हैं और उन्होंने सुरईआरा के 4 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा बाड़ी में घुसकर पौधे तोड़े। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क करने का काम कर रही है।
ग्रामीणों की मानें तो हाथियों का दल पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जिसके चलते उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। फसल तो बर्बाद हो ही रहे है जान माल का भी खतरा बना हुआ है। उन्हें रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क करने का काम कर रही है। वहीं, आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है कि वह हाथियों के करीब और जंगल ना जाए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India