Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / बाक्स आफिस पर अच्छा कर रही है बादशाहो एवं शुभ मंगल सावधान

बाक्स आफिस पर अच्छा कर रही है बादशाहो एवं शुभ मंगल सावधान

इस सप्ताह रिलीज हुई अजय देवगन की..बादशाहो..और आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्म ..शुभ मंगल सावधान.. बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।लगात को अगर ध्यान में रखे तो शुभ मंगल सावधान ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है।

बाक्स आफिस समीक्षकों के अनुसार अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशामी और ईशा गुप्ता स्टारर ‘बादशाहो’ ने दो दिनों में 27.63 करोड़ रु. की कमाई कर ली है,और आज रविवार को ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।वहीं शुभ मंगल सावधान ने फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 8.27 करोड़ रुपए की कमाई की है।महज 10-15 करोड़ रूपए के बजट में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

फिल्‍म क्रिट‍क्‍सि से आयुष्‍मान खुराना और भूमि पेडणेकर की फिल्‍म ‘शुभ मंगल सावधान’ को ‘बादशाहो’ से ज्‍यादा अच्‍छे रिव्‍यू मिले हैं।हालाकिं, दोनों फिल्मों की तुलना करना गलत होगा, क्योंकि एक छोटे तो दूसरे बड़े बजट की फिल्म है।समीक्षकों के अनुसार ‘बादशाहो’ को बनाने में 75-80 करोड़ रु. की लागत लगी है।