महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के बीच निवेशक सुशील केडिया के मुंबई स्थित कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। उन्हें पहले से ही धमकियां मिल रही थी क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया था कि वे मराठी नहीं सिखेंगे।
मुंबई के वर्ली इलाके में शनिवार को अज्ञात लोगों ने निवेशक सुशील केडिया के कार्यालय में तोड़फोड़ की। साथ ही, मनसे प्रमुख राज ठाकरे के समर्थन में नारे लगाए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग सुबह केडिया के कार्यालय पहुंचे और पथराव किया। हमलावर मराठी के समर्थन में नारे लगा रहे थे और राज ठाकरे की प्रशंसा कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पांच मनसे समर्थकों को हिरासत में लिया है।
केडिया के पोस्ट के बाद मिली रही थी धमकी
दरअसल, केडिया ने राज ठाकरे को चुनौती दी थी और कहा था कि वह मराठी नहीं सीखेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मुझे मराठी नहीं आती है । जब तक आप जैसे लोगों को मराठी मानुष के बचाव का दिखावा करते रहेंगे, तब तक मैंने प्रतिज्ञा ली है कि मैं मराठी नहीं सीखूंगा। एक्स हैंडल पर अपनी पोस्ट को लेकर केडिया को धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद पुलिस ने उनके सेंचुरी बाजार स्थित कार्यालय को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India