
चुरू(राजस्थान) 26 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम को सलाम करते हुए कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है।
श्री मोदी ने चुनावी सभा की शुरूआत में भारत मां के नारे लगवाये और कहा कि आज लोगो का मिजाज बदला हुआ लग रहा है।उनके चेहरे की शुशी अलग ही दिख रही है।उन्होने कहा कि..आज चुरू की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में हैं। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रूकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन हैं, मेरा वचन हैं भारत मां को, तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा..।
उन्होने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला और कहा कि उसने भी तक किसानों की सूची नही दी जिसके कारण राजस्थान के किसान छह हजार रूपए की सहायता की पहली किश्त पाने से वंचित है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India