
रायपुर, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा के दौरान बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र में हाईटेक नकल का गंभीर मामला सामने आया है।
परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1309 – शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा में कक्ष क्रमांक 07 में परीक्षा दे रही परीक्षार्थी कु. अन्नु सूर्या (रोल नंबर 13091014) द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर तत्काल तलाशी ली गई। तलाशी में उसके अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
जांच में यह भी सामने आया कि परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद कु. अनुराधा बाई नकल में मदद कर रही थी। उसके पास से वॉकी-टॉकी, टैबलेट, ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल फोन बरामद किए गए। प्रशासन ने इसे एक संगठित और सुनियोजित इलेक्ट्रॉनिक नकल की साजिश माना है।
घटना के तुरंत बाद, नियमानुसार नकल प्रकरण तैयार कर व्यापम को प्रेषित किया गया और थाना सरकंडा में एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India