
रायपुर, 14 जुलाई।”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आज नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, वन एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी प्रमुख नेताओं ने गुलमोहर का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ विधानसभा पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने विशिष्ट कार्यों के लिए पहचानी जाएगी। आज सभी विधायकों की भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारे लिए जनहित सर्वोपरि है। रोपित पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित की जाएगी ताकि ये पौधे जल्दी वृक्ष बनकर परिसर को हरा-भरा बनाएं।”
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि “यह महाअभियान प्रदेश के हर कोने में चल रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया गया हर पौधा एक व्यक्तिगत स्मृति का प्रतीक बनेगा, जिसे वे बार-बार देखकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भूमिका को याद रख सकेंगे।”
यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरा और संतुलित पर्यावरण देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India