मुबंई 29 दिसम्बर।बम्बई शेयर बाजार के सेसेक्स दशमलव 6 प्रतिशत की तेजी से 209 अंकों का उछाल दर्ज करता हुआ 34057 के नये एतिहासिक समापन स्तर पर बंद हुआ।
पूरे वर्ष के दौरान सेंसेक्स ने 28 प्रतिशत की भारी तेजी दर्ज हुई है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक बढकर 10053 हो गया। पूरे वर्ष में निफ्टी ने 28 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।
अन्तर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत 63 रूपये 87 पैसे दर्ज हुई। जो रूपये का चार महीने का उच्चतम स्तर है। पूरे वर्ष के दौरान रूपये में 405 पैसे यानि 6 प्रतिशत की कुल तेजी दर्ज हुई है।