Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / ओपन स्कूल की हाई स्कूल परीक्षा में 92.67 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण

ओपन स्कूल की हाई स्कूल परीक्षा में 92.67 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण

रायपुर, 06 अगस्त।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में 92.67 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 93.49 और बालकों का प्रतिशत 92.11 है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में पंजीकृत 54 हजार 260 परीक्षार्थियों में से 54 हजार 46 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 92 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोका गया। शेष 53 हजार 993 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। उत्तीर्ण हुए कुल परीक्षार्थियों की संख्या 50 हजार 37 है तथा परीक्षाफल 92.67 प्रतिशत रहा। अनुउत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3956 है, जो कुल घोषित परीक्षा परिणाम का 7.33 प्रतिशत है।

घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 42 हजार 862 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5 हजार 915 है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार 256 है। 4 परीक्षार्थियों को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।