Tuesday , November 25 2025

राहुल ने वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ एफआईआर को बताया ‘इलेक्शन चोरी’ की साजिश

नई दिल्ली, 17 जुलाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और  पूछा कि क्या यह वास्तव में ‘इलेक्शन कमीशन’ है या भारतीय जनता पार्टी की “इलेक्शन चोरी शाखा” बन चुका है।

    यह विवाद उस वीडियो से जुड़ा है जिसे अजीत अंजुम ने 12 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। वीडियो में उन्होंने बिहार के बेगूसराय जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (Special Summary Revision – SSR) को लेकर कुछ गंभीर सवाल उठाए थे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई।

   राहुल गांधी ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा: “बिहार में चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर वोट चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। काम सिर्फ़ चोरी, नाम एसआईआर – पर्दाफाश करने वाले पर होगी एफआईआर।”

उन्होंने आगे पूछा, “क्या यह संस्था ‘इलेक्शन कमीशन’ है या पूरी तरह भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी शाखा’ बन चुकी है?”

गौरतलब है कि राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। इस ताज़ा घटनाक्रम ने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर बहस छेड़ दी है।