Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भारत अब आतंकी हमलों का सामना करने में असहाय नहीं- मोदी

भारत अब आतंकी हमलों का सामना करने में असहाय नहीं- मोदी

कन्याकुमारी 01 मार्च।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत अब आतंकी हमलों का सामना करने में असहाय नहीं है।

श्री मोदी ने आज तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के अवसर पर कहा कि ये नया भारत है जो आतंकवादी हमलों से नुकसान पर आतंकवादियों को उससे भी ज्‍यादा नुकसान पहुंचाएगा।उन्होने कहा कि राष्‍ट्र में अब आतंकवाद का असर कम हो गया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकार मुंबई आतंकी हमले का जवाब देने के मामले में खामोश बनी रही। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की तुलना में अब सेना को आतंकवाद से निपटने में पूरी आजादी दी गई है।

उन्होने कहा कि देशभर के लोगों ने सेना का जो समर्थन किया वह असाधारण है। उन्‍होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने ऐसे समय में भी सेना की कार्रवाई पर संदेह किया जब पूरी दुनिया ने भारत की सराहना की।

श्री मोदी ने कहा कि भारत को तमिलनाडु के निवासी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर गर्व है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र की पहली महिला रक्षामंत्री भी तमिलनाडु की ही हैं।उन्‍होंने मदुरई और चेन्‍नई-एग्‍मोर के बीच भारत की दूसरी तेजस रेलगाड़ी को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।