जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (कियोस्क बैंक) में दिनदहाड़े हुई लूट और वृद्धा की हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड रवि उरांव आखिरकार जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने रवि को झारखंड की राजधानी रांची से बेहद प्रोफेशनल अंदाज में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
क्या था मामला?
5 नवंबर 2024 को बटईकेला के कियोस्क बैंक में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों ने संचालक संचु कुमार गुप्ता पर कट्टे से हमला कर दिया। हल्ला सुनकर उनकी दादी उर्मिला बाई मौके पर पहुंचीं तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया था।पुलिस ने पहले ही रातु राम, पितुल राम और सीतुल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मास्टरमाइंड रवि उरांव तब से फरार चल रहा था।
आरोपी पहले भी जशपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भेस बदलकर पहुंचा था, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही स्कूटी छोड़ जंगल में भाग निकला। दूसरी बार पुलिस ने उसके गृह ग्राम की घेराबंदी की, पर वो फिर भाग निकला। अंततः तीसरे प्रयास में जशपुर पुलिस की टीम ने रांची में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
कुख्यात आपराधिक इतिहास
रवि उरांव आदतन अपराधी है पहले मनोरा क्षेत्र में बैंक लूट को दे चुका अंजाम, गुमला जिले में कई चोरी के मामलों में जेल जा चुका है,इस वारदात में रवि ने जेल में मिले रातु राम के साथ मिलकर योजना बनाई थी।
जशपुर पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल कार्यशैली से कांड के मास्टरमाइंड रवि उरांव को गिरफ्तार किया है। सभी पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह हमारी टीम की सजगता, तकनीकी दक्षता और सतत प्रयास का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक