Wednesday , July 23 2025
Home / छत्तीसगढ़ / रायपुर में मामूली विवाद बना हिंसक झड़प: 15 से अधिक बदमाशों ने घर में घुसकर किया हमला

रायपुर में मामूली विवाद बना हिंसक झड़प: 15 से अधिक बदमाशों ने घर में घुसकर किया हमला

राजधानी रायपुर में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया जब एक परिवार पर लाठी-डंडों और चाकू से प्राणघातक हमला किया गया। मामले में पुलिस ने अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पूरा मामला थाना खम्हारडीह क्षेत्र का है।

प्रार्थी राकेश चंद्र तिवारी ने आठ जुलाई को थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के सामने चौक में रहने वाला संजय चौधरी रोजाना खाने का जूठा और कचरा फेंकता है। सात जुलाई की रात करीब 11 बजे जब राकेश तिवारी ने इस पर आपत्ति जताई तो संजय चौधरी ने उन्हें अश्लील गालियां दीं। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया।

विवाद की आवाज सुनकर राकेश तिवारी का बेटा ऐश्वर्य तिवारी और उसके दोस्त रचित माटे, शिवांग शुक्ला और गगन उर्फ गोकुल मौके पर पहुंचे। तभी संजय चौधरी के पड़ोसी यासिन शेख उर्फ लाल सोनू, उसका भाई और भतीजा भी आ गए और गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्के और लात से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विवाद के बीच भीड़ एकत्र होने पर शांत होकर सब घर चले गए।

घटना के कुछ समय बाद यासिन शेख उर्फ सोनू अपने 10–15 साथियों के साथ प्रार्थी के घर में घुस आया और सभी ने मिलकर लाठी-डंडे, पाइप, चाकू व हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आईं। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी मोहम्मद अनस खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अब तक इस मामले में कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।