Friday , July 25 2025
Home / देश-विदेश / मोदीमय हुआ लंदन… आज स्टार्मर से मिलेंगे पीएम मोदी

मोदीमय हुआ लंदन… आज स्टार्मर से मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार रात ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंच गए। इसके बाद वह वहीं से मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इन दौरों का उद्देश्य दोनों देशों के साथ भारत के आर्थिक, रणनीतिक और क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करना है।

खूब लगे भारत माता की जय के नारे
प्रधानमंत्री मोदी के लंदन स्थित होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने ‘मोदी, मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ कई पोस्टर लिए हुए थे और पारंपरिक परिधानों में नृत्य किया। इससे पहले, पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंदन आगमन से पहले ढोल बजाया।

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पर उत्साह और उमंग के साथ बोलते हुए, प्रवासी भारतीयों के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया कि हमें बहुत गर्व है, और मेरी आँखों में अभी भी आँसू हैं। आप देख सकते हैं कि मेरी आँखें अभी भी उस खुशी और आनंद से भरी हुई हैं जो उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) हमसे हाथ मिलाते समय लाई थी।

स्टार्मर और किंग चा‌र्ल्स तृतीय से मिलेंगे पीएम मोदी
इस दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर और मालदीव के साथ कूटनीतिक रिश्तों में सुधार पर विशेष फोकस रहेगा। पीएम मोदी ने बताया कि वह गुरुवार को ब्रिटिश पीएम किएर स्टार्मर और ब्रिटेन के किंग चा‌र्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत बनाने पर जोर रहेगा। उधर, मालदीव में वह 26 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यह दो चरणों में होगी। इसमें द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही बहुपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात होगी।

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर भी किए जाएंगे हस्ताक्षर
इस यात्रा का मुख्य आकर्षण भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर औपचारिक हस्ताक्षर होगा। बताया जाता है कि यह समझौता भारत के 99 प्रतिशत निर्यात पर टैरिफ कम करेगा, जिससे वस्त्र, चमड़ा, और इंजीनियरिंग सामान जैसे क्षेत्रों में भारतीय निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

इसके बदले में ब्रिटेन के व्हिस्की, ऑटोमोबाइल और चिकित्सा उपकरणों को भारत का विशाल बाजार हासिल होगा। पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा है कि ब्रिटेन के पीएम के साथ वह व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु, स्वास्थ्य, और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक
भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 55 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया। ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है। उधर, भारत का यूके में निवेश लगभग 20 अरब अमेरिकी डॉलर है और लगभग 1,000 भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में काम कर रही हैं जो लगभग एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान करती हैं।

ब्रिटेन से 24 जुलाई की शाम छह बजे वह मालदीव के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी ने बताया है कि वह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर जा रहे हैं। यह यात्रा तब हो रही है जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने के 60 वर्ष पूरा हो रहे हैं।

मालदीव राजनयिक संबंध स्थापित करने के 60 वर्ष पूरा हो रहे हैं
मुइज्जू और मोदी ने अक्टूबर, 2024 में समुद्री सुरक्षा को लेकर एक साझा दृष्टिपत्र जारी किया था। प्रधानमंत्री ने बताया है कि वह मालदीव के राष्ट्रपति के साथ उक्त साझा दृष्टिपत्र की प्रगति की समीक्षा करेंगे।