Tuesday , October 14 2025

एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दिल्ली हवाई अड्डे से नहीं भर सका उड़ान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से आने वाली हमारी एक उड़ान के चालक दल ने एक छोटी सी तकनीकी समस्या के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान रद्द करने का फैसला किया।

लगभग 160 यात्रियों को लेकर मुंबई जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान ने बुधवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से आने वाली हमारी एक उड़ान के चालक दल ने एक छोटी सी तकनीकी समस्या के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान रद्द करने का फैसला किया।

सूत्र ने बताया कि पायलट ने उड़ान रद्द करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कॉकपिट में गति पैरामीटर प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन में कोई गड़बड़ी थी। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतारकर एक वैकल्पिक विमान में बिठाया गया, जो मुंबई के लिए रवाना हो गया है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें असुविधा के लिए खेद है और हम दोहराते हैं कि हमारे सभी परिचालनों में सुरक्षा सर्वोपरि है।