Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / भारत शांति के प्रति वचनबद्ध- कोविंद

भारत शांति के प्रति वचनबद्ध- कोविंद

कोयम्‍बटूर 04 फरवरी।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत शांति के प्रति वचनबद्ध है, लेकिन अगर जरूरत हुई तो वह पूरी शक्ति के साथ अपनी प्रभुसत्‍ता की रक्षा करेगा।

श्री कोविंद ने आज यहां के सुरूर में एक कार्यक्रम में कहा कि सशस्‍त्र सेनाएं देश की रक्षा के लिए संकल्‍पबद्ध हैं और वायुसेना ने यह सिद्ध करके दिखा भी दिया है।उन्होने कहा कि देश ने सशस्‍त्र सेनाओं के साहस और समर्पण भावना को हाल में देखा है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायुसेना व्‍यापक रूप से आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में है। उन्‍होंने मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में आगे रहने के लिए वायुसेना की प्रशंसा की।

श्री कोविंद ने इस कार्यक्रम में फाइव-बेस रिपेयर डिपो और हैदराबाद के निकट हाकिमपेट केन्‍द्र को उल्‍लेखनीय कार्य के लिए ध्‍वज प्रदान किए।