रायपुर 22 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की मॉनिटरिंग का ऑनलाइन एडवांस प्लेटफॉर्म सीजी कैम्प पोर्टल का आज उद्घाटन किया।
इस पोर्टल में मुख्य रूप से शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल गोधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,सीजी ई डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, नरवा, गरूवा ,घुरवा, बाड़ी योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी।
सीजी कैम्प पोर्टल के माध्यम से प्राथमिकता वाली योजनाओं की किसी भी जिले की विभिन्न समय अवधि की प्रगति , जिलों की प्रगति का तुलनात्मक आंकलन किया जा सकता है।यह एकीकृत डैशबोर्ड में वास्तविक समय पर राज्य की प्रमुख योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी।इसके माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी का कार्य होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India