रायपुर/गाजियाबाद 27 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को जबरन वसूली एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आज भोर में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
श्री वर्मा पर आरोप है कि राज्य के किसी मंत्री की अश्लील सीडी होने की सम्बधित मंत्री के एक नजदीकी को उनके द्वारा धमकी दी गई,जिसके बाद उसने रायपुर के पंडरी थाने में श्री वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की,और रायपुर के पुलिस अधीक्षक(क्राइम) अजात शत्रु ने उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में छापा मारकर श्री वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का दावा है कि उऩके पास कई सीडी बरामद की गई है।पुलिस उन्हे आज गाजियाबाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद रायपुर लेकर आयेंगी।
श्री वर्मा बीबीसी एवं अमर उजाला से पूर्व में जुड़े रहे है।वह एडिटर्स आफ गिल्ड के सदस्य है।छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के वह नजदीकी रिश्तेदार है।इधर काफी समय से वह पर्दे के पीेे रहकर श्री बघेल का मीडिया का काम देखते रहे है।