 भिलाई नगर 05 मार्च।दुर्ग जिले के भिलाई में आज दिन दहाड़े तीन लुटेरों ने एक निजी कम्पनी के कर्मचारियों से नौ लाख लूट लिया और भाग गए।
भिलाई नगर 05 मार्च।दुर्ग जिले के भिलाई में आज दिन दहाड़े तीन लुटेरों ने एक निजी कम्पनी के कर्मचारियों से नौ लाख लूट लिया और भाग गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र में जलेबी चौक के पास स्थित आईटीसी कंपनी का कर्मचारी आशीष कर्मा अपने एक साथी के साथ बाइक से सुपेला चौक स्थित एसबीआई की शाखा में 09 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे।वे बजे रायपुर-नागपुर नेशनल हाइवे पर रेमंड शो रूम के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तीन युवक बाइक में सवार होकर पहुंचे और उन्हें रोककर मारपीट करने लगे।
कम्पनी के कर्मचारी आशीष व उसके साथी ने भी हिम्मत दिखाई और उनसे भिड़ गए। इस पर युवकों ने बंदूक निकाली और तीन राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्होंने बैग नीचे ही छोड़ दिया। लुटेरों ने वहां से बैग उठाया और फरार हो गए। घटना के बाद पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					