Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9932 हुई

गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9932 हुई

गांधी नगर 16 मई।गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9932 हो गई है। इनमें कल सामने आए 340 मामले शामिल हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नये मामलों में से 261 मरीज अहमदाबाद जिले से हैं। राज्य में कल कोरोना संक्रमण से 20 रोगियों की मौत हो गई।राज्य में अब तक कोरोना के चार हजार मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कल 282 मरीजों को छुट्टी दी गई।

स्‍वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से उबरने का दर बढ़ कर 40.62 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि 90 साल की उम्र में गंगाबेन प्रजापति का इस संक्रमण से उबरना राज्य के लिए एक बड़ी सफलता है। गंभीर रक्तचाप की मरीज रही गंगाबेन ने इस उम्र में कोविड-19 से संक्रमित अपनी 65 साल की बेटी को खोने का दुःख भी सहन किया और वायरस को हराया। उन्होंने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि वृद्ध व्यक्तियों के लिए कोरोनावायरस से उबरना कठिन है।

इस बीच, राज्य के आर्थिक पुनरुत्‍थान के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित समिति ने 20 मई  तक विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों से अल्पकालिक और दीर्घकालिक सुझाव आमंत्रित किए हैं।