
रायपुर, 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एनआईए कोर्ट द्वारा ननों को जमानत दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सत्य की जीत बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए निर्दोष ननों को झूठे आरोपों में फँसाया।
गौरतलब है कि इन ननों पर तीन महिलाओं के धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप लगाए गए थे। कांग्रेस का कहना है कि यह महिलाएं बालिग थीं और वे अपने परिवार की सहमति से रोजगार के उद्देश्य से बाहर जा रही थीं।
दीपक बैज ने बताया कि इनमें से एक महिला ने मीडिया के समक्ष बयान दिया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकाया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। महिला ने स्पष्ट किया कि वे सभी महिलाएं अपनी मर्जी से जा रही थीं और किसी प्रकार का दबाव नहीं था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “एक ओर सरकार महिलाओं को रोजगार देने में विफल रही है, दूसरी ओर जब महिलाएं खुद काम की तलाश में बाहर जाती हैं, तो उन्हें परेशान किया जा रहा है। जो लोग उनकी मदद कर रहे हैं, उन पर झूठे केस लगाए जा रहे हैं।”
दीपक बैज ने इसे भाजपा का राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि न्यायपालिका ने सच का साथ दिया है, और ननों की जमानत इसी का प्रमाण है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India