कोंडागांव जिले के बयानार सीएएफ कैम्प में पदस्थ प्लाटून कमांडर ने खुद के कनपटी में गोली मार आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही कैम्प में पदस्थ अन्य जवान भी रूम में आ पहुंचे। जब तक बाकी जवान पहुंचे प्लाटून कमांडर की मौत हो चुकी थी।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोंडागांव जिले के बयानार CAF कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रविवार तीन अगस्त की रात लगभग 10 बजे बयानार CAF कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, यह घटना रात के समय कैंप परिसर के भीतर हुई।
जिससे साथी जवानों में हड़कंप मच गया, आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। और अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर प्लाटून कमांडर ने आत्महत्या क्यों की है।
पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं देखा जाए तो कुछ दिन पहले बीजापुर जिले में भी एक सीआरपीएफ जवान ने छुट्टी से आने के बाद अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके शव का पीएम के बाद एम्बोम्बिंग के लिए मेकाज लाया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India