Tuesday , August 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / जशपुर में युवक का तांडव: प्याज न मिलने पर नशे में धुत गणेश ने अपने ही दो घरों में लगाई आग

जशपुर में युवक का तांडव: प्याज न मिलने पर नशे में धुत गणेश ने अपने ही दो घरों में लगाई आग

जशपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्याज नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही दो घरों को आग के हवाले कर दिया। यह सनसनीखेज मामला जिले के उपरकछार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम अबीरा का है। जानकारी के अनुसार, गणेश साय नामक युवक सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शराब के नशे में मछली पका रहा था। इसी दौरान जब उसे प्याज नहीं मिला, तो वह उग्र हो गया और गुस्से में आकर अपने ही घरों में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखे करीब 40 हजार रुपये नगद सहित तमाम घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सरपंच ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी युवक शराब का आदी है और अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा करता रहता था। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले भी उसने शराब के नशे में परिजनों से मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गणेश साय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।