Tuesday , August 5 2025
Home / MainSlide / बिजली बिल हाफ योजना को लेकर कांग्रेस करेंगी राज्यव्यापी आन्दोलन – बैज

बिजली बिल हाफ योजना को लेकर कांग्रेस करेंगी राज्यव्यापी आन्दोलन – बैज

रायपुर, 05 अगस्त।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘हाफ बिजली बिल योजना’ को समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने कल 06 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और 07 अगस्त को बिजली कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करने का ऐलान किया है।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार के इस निर्णय को अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने 400 यूनिट तक की हाफ बिजली योजना खत्म कर दी है, जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को नुकसान होगा।

     उन्होने कहा,“सरकार ने अब केवल 100 यूनिट तक की खपत पर ही राहत देने का फैसला किया है। इससे 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता पूरी छूट से वंचित हो जाएंगे और उन्हें पूरा बिल चुकाना पड़ेगा। यहां तक कि पहले 100 यूनिट की छूट भी नहीं दी जाएगी।”

  उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही राज्य सरकार ने बिजली दरों में चौथी बार बढ़ोतरी की है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे और कृषि पंपों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली महंगी कर दी गई है। कुल मिलाकर डेढ़ साल में 80 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी की जा चुकी है।

   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया,“जब कोयला, पानी और जमीन हमारी है, तो हमें ही महंगे दाम पर बिजली क्यों बेची जा रही है?”कांग्रेस ने इस निर्णय को “जनविरोधी” बताते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन चलाने का संकल्प लिया है।