चंडीगढ़ 02 अगस्त।पंजाब में जहरीली शराब दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 86 हो गई हैं। केवल तरनतारन में 63 लोगों की मौत हुई है। अमृतसर में 12 और गुरदासपुर जिले के बटाला में 11 लोगों की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने सात आबकारी अधिकारियों और छह पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
इस बीच, पंजाब पुलिस ने इस मामले में अमृतसर, गुरदासपुर, तरण तारण और राजपुरा तथा शांभु सीमा के आसपास इलाकों मेंछापे मारकर 17 और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक 25 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।