Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / करतारपुर बातचीत करना द्विपक्षीय वार्ता बहाल करना नहीं – भारत

करतारपुर बातचीत करना द्विपक्षीय वार्ता बहाल करना नहीं – भारत

नई दिल्ली 09 मार्च।भारत ने साफ किया है कि करतारपुर के बारे में बातचीत करना द्विपक्षीय वार्ता बहाल करना नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में इस बारे में पूछे जाने पर कहा करतारपुर मुद्दा भारतीय नागरिकों की भावनाओं और संवेदनाओं से जुड़ा है।

उन्होने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि भारत ने परिषद के सभी सदस्‍यों से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि अजहर का नाम इस सूची में डाला जाए।