Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राजस्थान में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या 2524 हुई

राजस्थान में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या 2524 हुई

जयपुर 30 अप्रैल।राजस्‍थान में कोविड-19 के 86 नये मामले आने के बाद राज्‍य में संक्रमित लोगों की संख्‍या 2524 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार जोधपुर में 59 नये मामले आने से जिले में 472 मरीज हो गये हैं, जबकि जयपुर में 14 नये मामलों की पुष्टि हुई है। अजमेर से चार, चित्‍तौडगढ से तीन, टोंक से दो तथा अलवर, बारां, धौलपुर और कोटा से एक-एक व्‍यक्ति संक्रमित पाया गया।

राज्य में अब तक करीब पांच हजार नमूनों की जांच की गई है। अब तक 827 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।