मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक टाउन हॉल में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनगाथा पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी में आज़ादी की लड़ाई में प्रदेश की भागीदारी, महापुरुषों का संघर्ष और राज्य शासन की उपलब्धियों का प्रभावशाली चित्रण किया गया है। यह प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी।
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं और विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है। यहां वे छत्तीसगढ़ की स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई भूमिका और हमारे जननायकों के जीवन संघर्ष को नज़दीक से जान सकेंगे। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह समझना जरूरी है कि आज़ादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ का योगदान कितना महत्वपूर्ण रहा है।
क्विज़ में भी लिया हिस्सा
प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ से जुड़े रोचक प्रश्नों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जवाब दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से नई और दिलचस्प जानकारियां मिलती हैं, जो बच्चों और युवाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।
दुर्लभ दस्तावेज़ और आधुनिक तकनीक
प्रदर्शनी में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों से जुड़े दुर्लभ दस्तावेज़ और ऐतिहासिक क्षणों को प्रदर्शित किया गया है। भारत छोड़ो आंदोलन जैसे प्रमुख आंदोलनों में छत्तीसगढ़ की सक्रिय भूमिका को भी विस्तार से दर्शाया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India