Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / भारतीय रक्षा उत्पाद विश्व स्तर के एवं किफायती – राजनाथ

भारतीय रक्षा उत्पाद विश्व स्तर के एवं किफायती – राजनाथ

नई दिल्ली 13 अक्टूबर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय रक्षा उत्पाद न केवल विश्व स्तर के और गुणवत्तापूर्ण हैं बल्कि अपेक्षाकृत किफायती भी हैं।

श्री सिंह ने आज यहां आयोजित चौथे दो-दिवसीय डिफेंस अताशे सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कहा कि भारत विश्व स्तरीय और कम लागत के हथियारों और उपकरणों का निर्माण कर रहा है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है। उन्होने कहा कि डिफेंस अताशे भारत और मित्र देशों के बीच आपसी रक्षा सहयोग के सेतु हैं। श्री सिंह ने आत्मनिर्भर भारत के अन्‍तर्गत भारतीय रक्षा उत्पादन क्षमताओं को बढ़ावा देने और रक्षा उत्पादन क्षेत्र में हो रहे तकनीकी नवाचारों को बढावा देने को कहा।

श्री सिंह ने आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए रक्षा मंत्रालय के प्रयासों का उल्‍लेख किया, जिनमें निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहन देना और उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु में रक्षा गलियारों का निर्माण शामिल है।